स्टार इंडिया ने कोरोना संक्रमण से जंग में 50 करोड़ देने की घोषणा की
By भाषा | Updated: May 5, 2021 18:17 IST2021-05-05T18:17:54+5:302021-05-05T18:17:54+5:30

स्टार इंडिया ने कोरोना संक्रमण से जंग में 50 करोड़ देने की घोषणा की
नयी दिल्ली पांच मई वॉल्ट डिज़नी कंपनी और स्टार इंडिया ने बुधवार को भारत के कोरोना संक्रमण से निपटने के राहत प्रयासों का समर्थन के लिये 50 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्तीय सहायता का उपयोग राहत प्रयासों में मदद करने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा। जिसमें ऑक्सीजन कंसन्टेटर, वेंटिलेटर और विभ्भिन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना शामिल होगा।
स्टार इंडिया कंपनी के अध्यक्ष के माधवन ने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में वॉल्ट डिज़नी कंपनी और स्टार इंडिया भारत के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम कोरोना संक्रमण के खिलाफ राहत प्रयासों में सहायता करने के लिए 50 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं। समय की आवश्यकता जीवन को बचाने के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आपूर्ति और उपकरण प्रदान करना है।’’
कंपनी ने कहा कि वह इसके अलावा डिज़नी कर्मचारी उपहार कार्यक्रम के माध्यम से राहत प्रयासोंका समर्थन तथा धर्मार्थ संगठनों को दान जारी रखेगी। कंपनी ने इससे पहले वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 28 करोड़ रुपये भी दान किये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।