श्रीलंका ने मूडीज के साख घटाने के निर्णय को अविवेकपूर्ण, अस्वीकार्य बताया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 16:29 IST2021-07-20T16:29:18+5:302021-07-20T16:29:18+5:30

Sri Lanka calls Moody's decision to downgrade unreasonable, unacceptable | श्रीलंका ने मूडीज के साख घटाने के निर्णय को अविवेकपूर्ण, अस्वीकार्य बताया

श्रीलंका ने मूडीज के साख घटाने के निर्णय को अविवेकपूर्ण, अस्वीकार्य बताया

कोलंबो, 20 जुलाई श्रीलंका ने सिंगापुर स्थित रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश की वित्तीय साख की श्रेणी नीचे किए जाने पर सवाल उठाया है। श्रीलंका ने मूडीज की रेटिंग को अविवेकपूर्ण, असामयिक तथा अस्वीकार्य करार दिया है।

मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने सोमवार को कहा कि उसे श्रीलंका की साख को और घटाना पड़ सकता है। पिछले साल सितंबर में भी मूडीज ने ऐसा ही किया था।

मूडीज ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार निचले स्तर है और यह घट रहा है तथा बाहरी वित्तीय विकल्प सिकुड़ रहे हैं और सरकार के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा ब्याज भुगतान में जा रहा है। ऐसे में ऋण भुगतान में चूक का अंदेशा है।

मूडीज ने कहा कि जून के अंत तक श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार 3.6 अरब डॉलर था। वहीं एक आधिकारिक बयान में श्रीलंका सरकार ने रेटिंग एजेंसी के फैसले पर हैरानी जताई है।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा कि मूडीज की इस कार्रवाई से निवेशकों में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो सकती है।

मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने आगामी अंतरराष्ट्रीय सॉवरेन बांड भुगतान के लिए सभी उपाय किए हैं। इसके तहत सरकार को इस माह के अंत तक 100 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka calls Moody's decision to downgrade unreasonable, unacceptable

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे