एसआरएफ की दूसरी तिमाही में लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 382 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: October 25, 2021 18:58 IST2021-10-25T18:58:00+5:302021-10-25T18:58:00+5:30

SRF Q2 profit up 21 per cent to Rs 382 crore | एसआरएफ की दूसरी तिमाही में लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 382 करोड़ रुपये

एसआरएफ की दूसरी तिमाही में लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 382 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर रसायनों का विनिर्माण करने वाली एसआरएफ लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उच्च आय प्राप्ति के कारण सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 382.45 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने एक साल पहले 2020-21 की समान तिमाही में 315.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एसआरएफ की कुल आय चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,850.09 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,110.58 करोड़ रुपये थी।

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, एसआरएफ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशीष भरत राम ने कहा, “यह कंपनी के लिए एक और अच्छी तिमाही रही है। हालांकि हमने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारकों के कारण प्रमुख कच्चे माल की लागत और लॉजिस्टिक लागत में वृद्धि देखी है, और कोविड-19 और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, हम अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SRF Q2 profit up 21 per cent to Rs 382 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे