स्पाइसहेल्थ आम लोगों को उपलब्ध कराएगी कोरोना जांच की सस्ती सुविधा

By भाषा | Updated: March 11, 2021 18:05 IST2021-03-11T18:05:26+5:302021-03-11T18:05:26+5:30

SpiceHealth will provide cheap corona test facility to common people | स्पाइसहेल्थ आम लोगों को उपलब्ध कराएगी कोरोना जांच की सस्ती सुविधा

स्पाइसहेल्थ आम लोगों को उपलब्ध कराएगी कोरोना जांच की सस्ती सुविधा

गुरुग्राम, 11 मार्च विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रवर्तकों की स्वास्थ्य सेवा इकाई स्पाइसहेल्थ आम जन के लिये भी कोविड-19 जांच आरटी-पीसीआर (रियल टाइम रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चैन रिएक्शन) की सुवधा किफायती दर पर शुरू करने जा रही है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह यह जांच सुविधा को पहले देश के दो सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों - मुंबई और दिल्ली में शुरू कर रही है। उसका दावा है कि यह देश में कोरोना वायरस जांच की सबसे सस्ती सुविधा है।

विज्ञप्ति के अनुसार स्पाइसजेट के साथ साझेदारी के तहत स्पाइसहेल्थ इस एयरलाइन के यात्रियों को कोविड-19 की यह जांच 299 रुपयों की विशेष कीमत पर उपलब्ध करा रही है। कंपनी सामान्य जनों को 499 रुपये में जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्पाइसहेल्थ कोविड जांच को आसान बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कई राज्य सरकारों और सरकारी चिकित्सा निकायों के साथ काम करती आ रही है। कंपनी ने कहा कि महामारी के खिलाफ अभियान के तहत जांच में तेजी लाने के इरादे से उसने अपनी जांच सुविधाओं को आम जनता के लिए खोलने का निर्णय लिया है।

कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की सुविधा को और अधिक बढ़ाने के लिए स्पाइसहेल्थ की ओर से उनके घरों से सैंपल कलेक्शन की सेवा नाममात्र शुल्क पर शुरू की जाएगी। ‘ऑनलाइन अप्वांइटमेंट’ बुक करके अपने नजदीकी स्पाइसहेल्थ मोबाइल लैब में टेस्ट करवाने का विकल्प भी ग्राहक चुन सकते हैं।

इस बारे में स्पाइसहेल्थ की सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) अवनी सिंह ने कहा, ‘... स्पाइसहेल्थ ने अब कोरोना जांच को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सुलभ कराने के लिये पहल की है। इसके तहत लोगों को सबसे सस्ती और सबसे तेज आरटी-पीसीआर जांच सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। शुरूआती चरण में मुंबई और दिल्ली के नागरिकों को हमारी तेज, आसान जांच सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceHealth will provide cheap corona test facility to common people

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे