लाइव न्यूज़ :

सोयाबीन, मूंगफली और सीपीओ तेल कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: August 28, 2021 16:52 IST

Open in App

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल-तिलहन और कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के भाव लाभ के साथ बंद हुए। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में कल आरंभिक गिरावट के बाद देर रात आधे प्रतिशत की तेजी थी। स्थानीय त्योहारी मांग के कारण सोयाबीन तेल के भाव में सुधार आया मगर मुर्गीदाने की कमी को दूर करने के मकसद से सरकार द्वारा सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की कमी को पूरा करने के लिए आयात की अनुमति दिये जाने के बाद सोयाबीन दाना के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। सूत्रों ने कहा कि अगले महीने देश में सरसों की दैनिक मांग बढ़ने की संभावना है, जिसकी वजह है कि वायदा कारोबार में भाव टूटने के बाद भी सरसों दाने के भाव सुधार के साथ बंद हुए। साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के कार्यकारी निदेशक वी वी मेहता ने भी माना है कि कोरोना महामारी के दौरान सरसों तेल की खपत बढ़ गई और इसकी वजह से मार्च-अप्रैल के महीने में सरसों की अधिक पेराई हुई है जिसकी वजह से सरसों की मौजूदा कमी की स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि बाजार में मांग ज्यादा होने और मंडियों में आवक कम रहने से सरसों दाना में सुधार रहा। सूत्रों ने कहा कि अगले बिजाई मौसम के लिए सरकार को हाफेड और नेफेड जैसी सहकारी संस्थाओं के माध्यम से सरसों बीज की हरियाणा के रेवाड़ी सहित अन्य स्थानों से बाजार भाव पर खरीद कर लेनी चाहिये ताकि त्योहार के मौसम में बाजार पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने कहा कि बिनौला तेल का भाव मूंगफली के आसपास रहने के कारण विशेषकर गुजरात में मूंगफली तेल की मांग बढ़ गई है जिससे इसके तेल-तिलहन के भाव में सुधार देखा गया। मूंगफली की अगली फसल आने के बाद ही इसके भाव नरम होंगे। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर ही बने रहे। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन - 8,175 - 8,225 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली - 6,820 - 6,965 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,500 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,385 - 2,515 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,560 -2,610 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,645 - 2,755 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,100 - 17,600 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,030 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,950 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,660 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 12,010 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,550 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,650 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबीते सप्ताह सोयाबीन, पामोलीन, सीपीओ की कीमतों में गिरावट

कारोबारबिनौला, मूंगफली, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट

कारोबारविदेशों में भाव बढ़ने से सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन डीगम तेल, कच्चा पॉम तेल के भाव चढ़े

कारोबारसरसों, सोयाबीन तिलहन, मूंगफली तेल तिलहन में सुधार, विदेशों की नरमी से पामोलीन में गिरावट

कारोबारमांग बढ़ने से सरसों में बढ़त जारी, सीपीओ, पामोलीन, बिनौला में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?