विदेशों में भाव बढ़ने से सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन डीगम तेल, कच्चा पॉम तेल के भाव चढ़े

By भाषा | Published: September 2, 2021 07:45 PM2021-09-02T19:45:34+5:302021-09-02T19:45:34+5:30

Soybean oilseeds, soybean degum oil, crude palm oil prices rose due to increase in foreign prices | विदेशों में भाव बढ़ने से सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन डीगम तेल, कच्चा पॉम तेल के भाव चढ़े

विदेशों में भाव बढ़ने से सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन डीगम तेल, कच्चा पॉम तेल के भाव चढ़े

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को कच्चा पॉम तेल (सीपीओ), सोयाबीन डीगम, सोयाबीन दाना एवं लूज तिलहन के भाव मजबूत बंद हुए। अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.4 प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकागो एक्सचेंज में भी सोयाबीन डीगम 0.4 प्रतिशत ऊंचा बोला गया। उन्होंने कहा कि विदेशों में तेजी के रुख और अन्य तेलों के मुकाबले सस्ता होने से सीपीओ तेल के भाव में अच्छा सुधार रहा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सोयाबीन तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय मांग बढ़ने से सोयाबीन दाना और लूज के भाव मजबूत रहे। जबकि शिकागो एक्सचेंज के मजबूत होने से सोयाबीन डीगम तेल में भी सुधार दिखा। हालांकि, सोयाबीन दिल्ली और सोयाबीन इंदौर के भाव पूर्वस्तर पर रहे। सूत्रों ने बताया कि ऊंचे भाव पर सरसों की मांग कुछ कम रही जिसकी वजह से सरसों तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। ऊंचा भाव होने के कारण, पहले के मुकाबले सरसों की मांग में 30-40 प्रतिशत की कमी आई है। सूत्रों ने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन, बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन - 8,350 - 8,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली - 6,920 - 7,065 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,700 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,415 - 2,545 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 16,850 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,590 -2,640 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,675 - 2,785 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,900 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,540 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,900 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,400 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,450 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean oilseeds, soybean degum oil, crude palm oil prices rose due to increase in foreign prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Malaysia Exchange