कमजोर मांग के कारण सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट
By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:32 IST2021-03-18T16:32:33+5:302021-03-18T16:32:33+5:30

कमजोर मांग के कारण सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट
नयी दिल्ली, 18 मार्च कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन की कीमत 68 रुपये की गिरावट के साथ 5,366 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।
एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये अथवा 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,366 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 1,40,800 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने की वजह से मुख्यत: सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट आई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।