विदेशों में बाजार टूटने से सोयाबीन और पामेलीन में गिरावट

By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:42 IST2021-06-04T20:42:40+5:302021-06-04T20:42:40+5:30

Soybean and palmelin fall due to market breakdown abroad | विदेशों में बाजार टूटने से सोयाबीन और पामेलीन में गिरावट

विदेशों में बाजार टूटने से सोयाबीन और पामेलीन में गिरावट

नयी दिल्ली, चार जून देश में खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कमी की अफवाह गलत निकलने से विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख कायम हो गया तथा दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन तथा सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई। बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों का कहना है कि अफवाहों के गलत निकलने से मलेशिया एक्सचेंज में बृहस्पतिवार रात को आधा प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में चार प्रतिशत की गिरावट आई थी जिसका सीधा असर घरेलू कारोबार पर भी दिखा। उल्लेखनीय है कि देश में खाद्यतेल की कमी को पूरा करने के लिए मुख्य रूप से सीपीओ और सोयाबीन डीगम का भारी मात्रा में आयात किया जाता है। इसी कारण से विदेशों में आई गिरावट के कारण घरेलू बाजार में सोयाबीन और सीपीओ तेल कीमत में गिरावट आई।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन बिजाई और कटाई के मौके पर इस तरह की अफवाहों से तिलहन कारोबार और विशेष रूप से किसानों के हौसले पस्त होते हैं। सूत्रों का मानना है कि ये अफवाह उड़ाने वाले वो लोग हैं जिनके मलेशिया और अर्जेन्टीना में प्रसंस्करण संयंत्र है और ये नहीं चाहते कि देश तेल तिलहन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बने।

उन्होंने कहा कि अभी सोयाबीन की बिजाई हो रही है आगे सरसों, मूंगफली की भी होगी। ऐसे में अफवाह फैलाने वालों पर लगाम लगाना जरूरी होगा।

सूत्रों ने कहा कि तेल तिलहन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों को बेहतर दाम देना सुनिश्चित करना होगा जिससे वे उत्पादन बढ़ाने के लिए उत्साहित होंगे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,350 - 7,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,920 - 5,965 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,320 - 2,350 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,465 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,330 -2,380 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,430 - 2,530 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,200 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,750 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,480 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean and palmelin fall due to market breakdown abroad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे