साउथ इंडियन बैंक को दूसरी तिमाही में 187 करोड़ रुपये का घाटा
By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:46 IST2021-10-21T22:46:09+5:302021-10-21T22:46:09+5:30

साउथ इंडियन बैंक को दूसरी तिमाही में 187 करोड़ रुपये का घाटा
नयी दिल्ली 21 अक्टूबर निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक (एसआईबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 187 करोड़ रुपये कुल घाटा हुआ। फंसे हुए कर्ज में वृद्धि के कारण बैंक का घाटा बढ़ा है।
केरल स्थित बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में 65.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वही इससे पिछली अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में बैंक को 10.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान उसकी आय घटकर 1,746.03 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,115.71 करोड़ रुपये थी।
तीस सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी फंसा कर्ज 6.65 प्रतिशत रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में 4.87 प्रतिशत था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।