सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री अक्टूबर में 5.3 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: November 2, 2021 19:50 IST2021-11-02T19:50:50+5:302021-11-02T19:50:50+5:30

Sonalika Tractors sales up 5.3 percent in October | सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री अक्टूबर में 5.3 प्रतिशत बढ़ी

सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री अक्टूबर में 5.3 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, दो नवंबर सोनालिका ट्रैक्टर्स की कुल ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर में 5.3 प्रतिशत बढ़कर 17,130 इकाई रही। इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 16,268 ट्रैक्टर बेचे थे।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा अप्रैल-अक्टूबर के दौरान उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री 6.56 प्रतिशत बढ़कर 85,068 इकाई रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 79,829 ट्रैक्टर बेचे थे।

सोनालिका ट्रैक्टर्स के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के बाद से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर किसान त्योहारों के समय अपनी मौजूदा ट्रैक्टरों का अद्यतन करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonalika Tractors sales up 5.3 percent in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे