स्विगी में 45 करोड़ डालर निवेश करने के लिये बातचीत कर रहा साफ्टबैंक

By भाषा | Published: April 16, 2021 08:16 PM2021-04-16T20:16:40+5:302021-04-16T20:16:40+5:30

Softbank in talks to invest $ 450 million in Swiggy | स्विगी में 45 करोड़ डालर निवेश करने के लिये बातचीत कर रहा साफ्टबैंक

स्विगी में 45 करोड़ डालर निवेश करने के लिये बातचीत कर रहा साफ्टबैंक

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल मोबाइल ऐप के माध्यम से भोजन-पैकेट आर्डर बुक करने वाली कंपनी स्विगी जापनी कंपनी साफ्टबैंक से 45 करोड़ डालर (3,348 करोड़ रुपये) की पूंजी के लिये बातचीत कर रही है। बातीची काफी आगे बढ़ चुकी है।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि इस बातचीत में बेंगलूरू स्थित कंपनी स्वीगी का मूल्यांकन पांच अरब डालर तक पहुंच सकता है।

कंपनी ने इससे पहले फाल्कन एज कैपिटल, अमान्सा कैपिटल, थिंक इनवेस्टमेंट्स, कारमिगनेक औरगोल्डमैन साक से 80 करोड़ डालर (करीब 5,862 करोड़ रुपये) के निवेश हासिल करने की घोषणा की थी।

कंपनी के सह- संस्थापक और सीईओ श्रीहर्षा मजेटी द्वारा अप्रैल शुरु में कर्मचारियों को भेजे गये एक ई- मेल इस संभावित सौदे के बारे में जानकारी दी गई।

कंपनी में यह प्रस्तावित निवेश ऐसे समय आ रहा है जब उसकी प्रतिद्धंदी कंपनी जोमेटो इस साल प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है।

इस संबंध में स्विगी के प्रवक्ता को भेजे गये ई- मेल का कोई जवाब नहीं मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Softbank in talks to invest $ 450 million in Swiggy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे