Social networking platform X: भारत में सदस्यता शुल्क 48 प्रतिशत घटाकर 470 रुपये किया, प्रीमियम ग्राहक शुल्क 427 रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2025 22:35 IST2025-07-11T22:34:07+5:302025-07-11T22:35:34+5:30

Social networking platform X: कंपनी ने मोबाइल ऐप के लिए ‘प्रीमियम’ खाता का सदस्यता शुल्क मासिक आधार पर 900 रुपये से लगभग 48 प्रतिशत घटाकर लगभग 470 रुपये कर दिया है।

Social networking platform X India subscription fee cut 48% to Rs 470 premium subscription fee Rs 427 | Social networking platform X: भारत में सदस्यता शुल्क 48 प्रतिशत घटाकर 470 रुपये किया, प्रीमियम ग्राहक शुल्क 427 रुपये

Social networking platform X

Highlightsग्राहकों को उनके नाम या आईडी के बगल में एक ‘चेकमार्क’ मिलता है।243.75 रुपये से 30 प्रतिशत घटाकर 170 रुपये कर दिया है।26 प्रतिशत कम 2,570 रुपये पर दिया जा रहा है जो पहले 3,470 रुपये था।

Social networking platform X: सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ ने भारत में खाता धारकों के लिए सदस्यता शुल्क को 48 प्रतिशत तक घटा दिया है। इसके पोर्टल पर यह जानकारी दी गई है। एलन मस्क की अगुवाई वाली सोशल मीडिया कंपनी ने मोबाइल ऐप के लिए ‘प्रीमियम’ खाता का सदस्यता शुल्क मासिक आधार पर 900 रुपये से लगभग 48 प्रतिशत घटाकर लगभग 470 रुपये कर दिया है।

‘एक्स’ में ‘प्रीमियम’ और ‘प्रीमियम-प्लस’ सेवा के ग्राहकों को उनके नाम या आईडी के बगल में एक ‘चेकमार्क’ मिलता है। इसी तरह, ‘एक्स’ ने वेबसाइट खातों के लिए प्रीमियम ग्राहक शुल्क 650 रुपये से लगभग 34 प्रतिशत घटाकर 427 रुपये कर दिया है। कंपनी ने अपने हैंडल पर सामान्य ग्राहक के लिए मासिक शुल्क को 243.75 रुपये से 30 प्रतिशत घटाकर 170 रुपये कर दिया है।

सामान्य खाते का वार्षिक सदस्यता शुल्क लगभग 34 प्रतिशत घटाकर 1,700 रुपये कर दिया गया है जो पहले 2,590.48 रुपये था। इसी तरह ‘प्रीमियम प्लस’ सदस्यता का मोबाइल संस्करण उपयोगकर्ताओं को करीब 26 प्रतिशत कम 2,570 रुपये पर दिया जा रहा है जो पहले 3,470 रुपये था।

Web Title: Social networking platform X India subscription fee cut 48% to Rs 470 premium subscription fee Rs 427

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे