चालू खरीफ सत्र में अभी तक सरकार ने 84,328 करोड़ रुपये के धान की खरीद की
By भाषा | Updated: December 26, 2020 22:22 IST2020-12-26T22:22:38+5:302020-12-26T22:22:38+5:30

चालू खरीफ सत्र में अभी तक सरकार ने 84,328 करोड़ रुपये के धान की खरीद की
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर चालू खरीफ विपणन सत्र में अभी तक धान की खरीद 25 प्रतिशत बढ़कर 449.83 लाख टन हो गई है। इसके लिए 84,928.10 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का भुगतान किया गया है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘चालू खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में सरकार ने अपनी मौजूदा एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखी है।’’
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य की अन्य एजेंसियों ने 25 दिसंबर तक 449.83 लाख टन धान की खरीद की है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 360.09 लाख टन की खरीद हुई थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘एमएसपी मूल्य 84,928.10 करोड़ रुपये के साथ चालू खरीफ विपणन सत्र खरीद अभियान से अभी तक लगभग 55.49 लाख किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं।’’
अब तक हुए 449.83 लाख टन की कुल खरीद में से पंजाब ने अकेले 202.77 लाख टन खाद्यान्न का योगदान दिया है।
खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य परदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सुचारू रूप से जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।