अगले साल की पहली छमाही में आईपीओ ला सकती है स्नैपडील

By भाषा | Updated: December 1, 2021 21:56 IST2021-12-01T21:56:54+5:302021-12-01T21:56:54+5:30

Snapdeal may launch IPO in the first half of next year | अगले साल की पहली छमाही में आईपीओ ला सकती है स्नैपडील

अगले साल की पहली छमाही में आईपीओ ला सकती है स्नैपडील

नयी दिल्ली, एक दिसंबर ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी स्नैपडील अगले साल की पहली छमाही में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले कुछ सप्ताह में आईपीओ के लिए दस्तावेज (डीआरएचपी) दाखिल करने पर विचार कर रही है।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि कंपनी 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,870 करोड़ रुपये) का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है। इस आधार पर स्नैपडील का मूल्यांकन करीब 1.5-1.7 अरब डॉलर बैठेगा।

सूत्रों ने बताया कि स्नैपडील की दिसंबर-जनवरी के दौरान आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराने की योजना है। आवश्यक मंजूरियों के बाद कंपनी 2022 की पहली छमाही में आईपीओ ला सकती है।

सूत्रों ने कहा कि आईपीओ के तहत कंपनी के संस्थापक शेयर नहीं बेचेंगे। प्रमुख शेयरधारक भी अपने शेयर कायम रखेंगे।

इस बारे में संपर्क करने पर स्नैपडील ने टिप्पणी से इनकार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snapdeal may launch IPO in the first half of next year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे