एसएमईवी ने सरकार के फेम-दो प्रमाणपत्र की वैधता बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया

By भाषा | Updated: April 13, 2021 16:41 IST2021-04-13T16:41:22+5:302021-04-13T16:41:22+5:30

SMEV welcomed the government's decision to extend the validity of Fame-2 certificate | एसएमईवी ने सरकार के फेम-दो प्रमाणपत्र की वैधता बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया

एसएमईवी ने सरकार के फेम-दो प्रमाणपत्र की वैधता बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक वेहिकल्स (एसएमईवी) ने सरकार के फेस-दो प्रमाणन की वैधता को एक साल बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है।

भारी उद्योग विभाग ने परीक्षण एजेंसियों द्वारा जारी प्रमाणपत्र और राष्ट्रीय मोटर वाहन बोर्ड (एनएबी) तथा डीएचआई द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को दी गई मंजूरियों को 31 मार्च, 2021 से एक साल आगे बढ़ा दिया है।

फेम-दो (हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और तेजी से अपनाने की योजना) के तहत मांग प्रोत्साहन के लिए मूल रूप से विनिर्माताओं को पुन: अनुमोदित प्रमाणपत्र जमा कराने की जरूरत होती है।

इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं के संगठन एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने बयान में कहा, ‘‘इस उपाय से उन ओईएम को काफी राहत मिलेगी, जो 31 मार्च, 2021 तक अपना निर्मित वाहनों का स्टॉक बेच नहीं पाए हैं।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग ‘ई-मोबिलिटी’ को समर्थन के लिए सरकार की ओर से अन्य नीतिगत हस्तक्षेप का इंतजार कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SMEV welcomed the government's decision to extend the validity of Fame-2 certificate

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे