स्मार्टफोन बिक्री सितंबर तिमाही में दो प्रतिशत घटकर 5.2 करोड़ इकाई पर : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:00 IST2021-10-28T21:00:17+5:302021-10-28T21:00:17+5:30

Smartphone sales down 2 percent to 52 million units in September quarter: Report | स्मार्टफोन बिक्री सितंबर तिमाही में दो प्रतिशत घटकर 5.2 करोड़ इकाई पर : रिपोर्ट

स्मार्टफोन बिक्री सितंबर तिमाही में दो प्रतिशत घटकर 5.2 करोड़ इकाई पर : रिपोर्ट

नयी दिल्ली 28 अक्टूबर देश में स्मार्टफोन बिक्री तीस सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 5.2 करोड़ इकाई रही।

अनुसंधान कंपनी काउंटरपॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्टफोन बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के संकेत दिख रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अगर स्मार्टफोन निर्माण के लिए जरुरी कल-पुर्जे की कमी नहीं होती तो बिक्री संख्या और भी अधिक होती।

काउंटरपॉइंट की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक पी सिंह ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद स्मार्टफोन बिक्री ने मजबूत गति बनाए रखी।

उन्होंने कहा कि उच्च मांग के कारण उपभोक्ता मांग आपूर्ति से अधिक है। वैश्विक स्तर पर कल-पुर्जे की कमी को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर कंपनियां त्योहारों के दौरान पर्याप्त स्टॉक सुरक्षित करने के लिए जोर-शोर से काम कर रही हैं।"

रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की सबसे अधिक बिक्री ऑनलाइन मंचों (55 प्रतिशत) के जरिये हुई। चीनी ब्रांडों ने तीस सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुल बिक्री की 74 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smartphone sales down 2 percent to 52 million units in September quarter: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे