प्राथमिकता वाले क्षेत्र की लाभ में रहते हुये सेवा कर रहे हैं लघु वित्त बैंक: रिजर्व बैंक

By भाषा | Published: August 17, 2021 11:09 PM2021-08-17T23:09:00+5:302021-08-17T23:09:00+5:30

Small finance banks serving priority sector profitably: Reserve Bank | प्राथमिकता वाले क्षेत्र की लाभ में रहते हुये सेवा कर रहे हैं लघु वित्त बैंक: रिजर्व बैंक

प्राथमिकता वाले क्षेत्र की लाभ में रहते हुये सेवा कर रहे हैं लघु वित्त बैंक: रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों के एक विश्लेषण के अनुसार नव गठित लघु वित्त बैंक (एसएफबी) समाज के वंचित और हाशिए पर पहुंचे लोगों की सेवा कर रहे हैं, और यह काम वह लाभ में रहते हुये कर रहे हैं। बैंकों के इस वर्ग को 2017 में शुरू किया गया था, और इनमें से काफी इकाइयां सूक्ष्म वित्त संस्थान हैं, जिन्होंने खुद को ऋणदाता में बदल दिया, जिससे उन्हें सार्वजनिक जमा राशि तक पहुंच मिली। नितिन कुमार और सरिता शर्मा के इस विश्लेषण के अनुसार, "एसएफबी को समाज के वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों की सेवा करने के उद्देश्य से लाइसेंस प्रदान किये गये। प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि एसएफबी प्राथमिकता वाले क्षेत्र की सेवा में अग्रणी है।" इसमें कहा गया कि अध्ययन में प्रारंभिक नीति इनपुट के लिए एसएफबी के प्रदर्शन का प्रारंभिक मूल्यांकन शामिल है और इस मूल्यांकन को केंद्रीय बैंक का दृष्टिकोण नहीं माना जाना चाहिए। विश्लेषण के अनुसार एक बुनियादी जांच से एसएफबी के अपेक्षाकृत उच्च क्रेडिट जमा अनुपात का पता चलता है और उनमें से ज्यादातर ने हाल की तिमाहियों में और सुधार के साथ अच्छी लाभप्रदता दिखायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Small finance banks serving priority sector profitably: Reserve Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Reserve Bank