स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री सितंबर में दो गुना बढ़कर 3,027 इकाई रही

By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:42 IST2021-10-01T23:42:59+5:302021-10-01T23:42:59+5:30

Skoda Auto India sales doubled to 3,027 units in September | स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री सितंबर में दो गुना बढ़कर 3,027 इकाई रही

स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री सितंबर में दो गुना बढ़कर 3,027 इकाई रही

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर स्कोडा ऑटो इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि एसयूवी वाहन ‘कुशाक’ की अपनी नई पेशकश के साथ, सितंबर 2021 में उसकी बिक्री दोगुने से भी अधिक बढ़कर 3,027 इकाई हो गई।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,312 इकाई वाहनों की बिक्री की थी।

बयान में कहा गया है कि कुशाक ने जहां भारत में ब्रांड के विकास को बढ़ावा दिया है, वहीं सुपर्ब, ऑक्टेविया और रैपिड जैसे अन्य मॉडलों ने भी बिक्री की मात्रा में वृद्धि करने में योगदान दिया है।

कंपनी ने इस साल जून में मिडसाइज एसयूवी कुशाक को 10.5 लाख रुपये से 17.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच की कीमत पर बाजार में उतारा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Skoda Auto India sales doubled to 3,027 units in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे