एसजेवीएन ने हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिये इरेडा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

By भाषा | Updated: December 7, 2020 19:52 IST2020-12-07T19:52:22+5:302020-12-07T19:52:22+5:30

SJVN signs MoU with IREDA for green energy projects | एसजेवीएन ने हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिये इरेडा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

एसजेवीएन ने हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिये इरेडा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

नयी दिल्ली, सात दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएनएल ने हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिये भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक बयान में कहा कि इरेडा हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिये एसजेवीएनएल को सेवाएं उपलब्ध कराएगी। साथ ही अगले पांच साल में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं लगाने और अधिग्रहण को लेकर कार्य योजना तैयार करने में मदद करेगी।

सहमति पत्र पर एसजेवीएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा और इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने ‘ऑनलाइन’ हस्ताक्षर किये।

शर्मा ने कहा कि एसजेवीएनएल 2022 तक 1,75,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने के लक्ष्य में योगदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस दिशा में पहले ही कदम उठाये जा चुके हैं और फिलहाल एसजेवीएनएल गुजरात के धोलेरा में 100 मेगावाट और 100 मेगावाट क्षमता की राघनसेदा सौर बिजली परियोजना पर काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SJVN signs MoU with IREDA for green energy projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे