एसजेवीएन को बिहार में 1,000 करोड़ रुपये की 200 मेगावॉट की सौर बिजली परियोजना मिली
By भाषा | Updated: August 14, 2021 18:50 IST2021-08-14T18:50:15+5:302021-08-14T18:50:15+5:30

एसजेवीएन को बिहार में 1,000 करोड़ रुपये की 200 मेगावॉट की सौर बिजली परियोजना मिली
नयी दिल्ली, 14 अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड ने शनिवार को घोषणा की कि उसने बिहार में 200 मेगावॉट ग्रिड से जुड़ी सौर पीवी विद्युत परियोजना हासिल की है, जिसकी लागत 1,000 करोड़ रुपये है।
सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 13 अगस्त, 2021 को हुई ई-रिवर्स नीलामी के दौरान निर्माण, स्वामित्व और परिचालन (बीओओ) के आधार पर 200 मेगावॉट की 3.11 रुपये/यूनिट की उद्धृत क्षमता के लिए मुक्त प्रतिस्पर्धी शुल्क बोली प्रक्रिया के माध्यम से परियोजना हासिल की।
एसजेवीएन ने बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (बीआरईडीए) द्वारा आयोजित 200 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना के लिए शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में तीन अन्य बोलीदाताओं के साथ हिस्सा लिया था।
शर्मा ने साथ ही बताया कि इस परियोजना के निर्माण और विकास की संभावित लागत 1,000 करोड़ रुपये है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।