सीतारमण ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में आईएफएससीए के दो प्रस्तावों को मंजूरी देने की घोषणा की
By भाषा | Updated: November 20, 2021 20:57 IST2021-11-20T20:57:56+5:302021-11-20T20:57:56+5:30

सीतारमण ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में आईएफएससीए के दो प्रस्तावों को मंजूरी देने की घोषणा की
गांधीनगर, 20 नवंबर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को गुजरात के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान यहां गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के 469 करोड़ रुपये के दो प्रस्तावों को मंजूरी देने की घोषणा की।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण ने आईटी बुनियादी ढांचे के लिए पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी कोष के लिए 269.05 करोड़ रुपये और मुख्यालय भवन के लिए 200 करोड़ रुपये की औपचारिक मंजूरी की घोषणा की।
उन्होंने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी)।को विश्व स्तरीय वित्तीय प्रौद्योगिकी हब बनाने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया, जैसा कि केंद्रीय बजट 2021-22 में कहा गया है।
उन्होंने घोषणा की, ‘‘आईएफएससीए के दो प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। एक 200 करोड़ रुपये का मुख्यालय है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये ऋण है और 100 करोड़ रुपये अनुदान है। दूसरा आईएफएससीए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी कोष है जो 269.05 करोड़ रुपये है। दोनों को मंजूरी दे दी गई है।’’
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘बजट के आईएफएससी संबंधी उपायों में विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों के लिए पूंजीगत लाभ पर कर राहत, विदेशी पट्टेदारों को दिए गए विमान पट्टे के किराये के लिए कर छूट, आईएफएससी में विदेशी धन को स्थानांतरित करने के लिए कर प्रोत्साहन और विदेशी बैंकों के निवेश प्रभागों को छूट शामिल है।’’
ट्वीट में आगे कहा गया कि वित्त मंत्री यहां ‘‘कॉरपोरेट जगत के लिए वैश्विक वित्तीय सेवाओं के प्रवेश द्वार के रूप में भारत को विकसित करने के प्रयासों की समीक्षा करने आईं थीं।’’
उनके साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
इस दौरान उन्हें गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्त प्रौद्योगिकी सिटी (गिफ्ट सिटी) में बुलियन वॉल्टिंग सुविधा के बारे में भी बताया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।