नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 826 रुपये की तेजी के साथ 64,092 रुपये प्रति किलो हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 826 रुपये यानी 1.31 प्रतिशत बढ़कर 64,092 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 9,887 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बरजरी विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखकर कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 2.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.75 डालर प्रति औंस हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।