निर्यात में दिखे सुधार के संकेत, नवबर के पहले सपताह में 22.47 प्रतिशत की वृद्धि: अधिकारी

By भाषा | Updated: November 10, 2020 11:39 IST2020-11-10T11:39:16+5:302020-11-10T11:39:16+5:30

Signs of improvement in exports, 22.47 percent increase in first week of November: official | निर्यात में दिखे सुधार के संकेत, नवबर के पहले सपताह में 22.47 प्रतिशत की वृद्धि: अधिकारी

निर्यात में दिखे सुधार के संकेत, नवबर के पहले सपताह में 22.47 प्रतिशत की वृद्धि: अधिकारी

नयी दिल्ली, 10 नवंबर देश के निर्यात कारोबार में सुधार आने के संकेत दिखने लगे हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में 6.75 अरब डालर का निर्यात किया गया जो कि सालाना आधार पर 22.47 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। इसमें औषधि, रत्न एवं आभूषण और इजीनियरिंग क्षेत्र का मजबूत योगदान रहा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह कहा।

एक साल पहले नवंबर के पहले सप्ताह में 5.51 अरब डालर का निर्यात किया गया था। इस लिहाज से इस साल नवंबर में इसमें 1.25 अरब डालर की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रतिशत में यह आंकड़ा 22.47 प्रतिशत रहा है।

अधिकारी ने बताया कि 1 से 7 नवंबर 2020 के दौरान आयात 13.64 प्रतिशत बढ़कर 9.30 अरब डालर रहा जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 8.19 अरब डालर रहा था। आयात में पेट्रोलियम को छोड़कर अन्य सामानों का आयात 23.37 प्रतिशत बढ़ा है। व्यापार घाटे की यदि बात की जाये तो यह 2.55 अरब डालर रहा है।

औषधि, रत्न एवं आभूषणों का निर्यात आलोच्य अवधि में क्रमश: 32 प्रतिशत बढ़कर 13.91 करोड़ डालर, 88.8 प्रतिशत बढ़कर 336.07 करोड़ डालर पर रहा। इसी प्रकार इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात 16.7 प्रतिशत बढ़कर 21.51 करोड़ डालर पर पहुंच गया।

इस दौरान अमेरिका, हांग कांग और सिंगापुर को निर्यात में क्रमश: 54 प्रतिशत, 176 प्रतिशत और 91 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

नवंबर पहले सपताह में जिन क्षेत्रों के निर्यात कारोबार में गिरावट रही उनमें पेट्रोलियम, समुद्री उत्पाद और चमड़े का सामान प्रमुख रहे।

देश के निर्यात कारोबार में सितंबर में भी वृद्धि दर्ज की गई थी लेकिन अक्टूबर में इसमें फिर गिरावट आ गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Signs of improvement in exports, 22.47 percent increase in first week of November: official

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे