कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से आर्थिक गतिविधियां नरम पड़ने के संकेत : पीएचडीसीसीआई

By भाषा | Updated: May 5, 2021 22:11 IST2021-05-05T22:11:58+5:302021-05-05T22:11:58+5:30

Signs of economic activity softening by second wave of corona infection: PHDCCI | कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से आर्थिक गतिविधियां नरम पड़ने के संकेत : पीएचडीसीसीआई

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से आर्थिक गतिविधियां नरम पड़ने के संकेत : पीएचडीसीसीआई

नयी दिल्ली पांच मई उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में लगाए जा रहे आंशिक लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति से आने वाले महीनों में आर्थिक नरमी होने के लक्षण दिखने लगे हैं।

मंडल ने एक बयान में कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे देश में तूफान की तरह आई है। कोरोनो वायरस हर घर में प्रवेश कर गया है और सभी के जीवन को प्रभावित कर रहा है। कोरोना के कारण देश के कई हिस्सों में आंशिक लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति ने के आने वाले महीनों में आर्थिक मंदी के संकेत पैदा किए हैं।’’

उसने कहा, ‘‘समयबद्ध कदमों के साथ अर्थव्यवस्था में सकल मांग को बढ़ाने के लिए घरेलू खपत और निजी निवेश को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। हम इस अत्यंत कठिन समय में अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग का समर्थन करने के लिए पर्याप्त प्रोत्साहन का अनुरोध करते हैं।’’

मंडल ने भारतीय रिज़र्व बैंक की घोषणाओं को लेकर कहा कि केंद्रीय बैंक की तरफ से अनुक्रमित और सही समय पर की गई घोषणाएं अत्यधिक उत्साहजनक है जो नकदी प्रदान करेगी पूंजी की लागत को नीचे लाएगा। यह निर्णय छोटे व्यवसायों, उधारकर्ता और देश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को समर्थन देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Signs of economic activity softening by second wave of corona infection: PHDCCI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे