सीमेंस का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 2.6 प्रतिशत घटकर 321 करोड रुपये रहा

By भाषा | Published: November 24, 2021 07:53 PM2021-11-24T19:53:57+5:302021-11-24T19:53:57+5:30

siemens september quarter net profit down 2.6 per cent to rs 321 crore | सीमेंस का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 2.6 प्रतिशत घटकर 321 करोड रुपये रहा

सीमेंस का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 2.6 प्रतिशत घटकर 321 करोड रुपये रहा

नयी दिल्ली, 24 नवंबर सीमेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तिमाही में 2.6 प्रतिशत घटकर 321.6 करोड़ रुपये रह गया। कच्चे माल और लॉजिस्टिक्स की लागत बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 330.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन से शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत घटकर 323 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 333 करोड़ रुपये था।

हालांकि सितंबर तिमाही में कंपनी के ऑर्डर 4.9 प्रतिशत बढ़कर 3,378 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

सीमेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील माथुर ने कहा, ‘‘हम कंपनी के कुल प्रदर्शन से खुश हैं। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया है और मात्रा के हिसाब से अब हम कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: siemens september quarter net profit down 2.6 per cent to rs 321 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे