सिडबी ने एमएसएमई की कोविड जनित चुनौतियों के समाधान के लिये उपायों को तेज किया

By भाषा | Updated: July 3, 2021 00:10 IST2021-07-03T00:10:17+5:302021-07-03T00:10:17+5:30

SIDBI intensifies measures to address the challenges posed by COVID to MSMEs | सिडबी ने एमएसएमई की कोविड जनित चुनौतियों के समाधान के लिये उपायों को तेज किया

सिडबी ने एमएसएमई की कोविड जनित चुनौतियों के समाधान के लिये उपायों को तेज किया

नयी दिल्ली, दो जुलाई सिडबी ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोविड- 19 से उपजी चुनौतियों से निपटने के लिये एमएसएमई की मदद के वास्ते ‘ग्लोबल एलायंस फॉर मास एंटरप्रेनियोरशिप’ के साथ सहमति ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

इसके तहत वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिये रिण सुविधाओं तक पहुंच को बेहतर बनाने, उन्हें औपचारिक ढांचे में लाने, प्रतिस्पर्धी शंकुलों का निर्माण करने और कारोबार सुगमता बेहतर बनाने के वास्ते कानूनी ढांचे में सुधार के लिये काम करेगा।

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की 27 जून को विश्व एमएसएमई दिवस के मौके पर की गई कई विकास उपायों की घोषणा का हिस्सा है जिसे उसने विकास सप्ताह के तौर पर मनाया।

सिडबी ने अन्य उपायों के अलावा त्रिसूर में सरकारी इंजीनियरिंग कालेज में स्वाबलंबन चेयर की स्थापना की है। इसमें 11 राज्यों में उद्यमिता के अवसरों के बारे में जानकारी साझा की गई है साथ ही कोविड- 19 के समय आगे बढ़कर काम करने वाली इकाइयों और संघों का सम्मान भी किया गया।

सिडबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिवसुब्रमणियम रामन ने कहा, ‘‘मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में हमारी भूमिका उद्यमियों को सशक्त बनाना और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना है। इस बात को ध्यान में रखते हुये विभिन्न पहलों के जरिये हम उद्यम विकास चक्र को समर्थन देने की योजना पर काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SIDBI intensifies measures to address the challenges posed by COVID to MSMEs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे