श्रीराम ऑटोमॉल ने पुराने वाणिज्यिक वाहनों के लिए अशोक लेलैंड के साथ करार किया

By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:08 IST2021-12-27T20:08:01+5:302021-12-27T20:08:01+5:30

Shriram Automall ties up with Ashok Leyland for used commercial vehicles | श्रीराम ऑटोमॉल ने पुराने वाणिज्यिक वाहनों के लिए अशोक लेलैंड के साथ करार किया

श्रीराम ऑटोमॉल ने पुराने वाणिज्यिक वाहनों के लिए अशोक लेलैंड के साथ करार किया

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर पुराने वाहनों के विक्रेता श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड (एसएएमआईएल) ने सोमवार को कहा कि पुराने वाणिज्यिक वाहन कारोबार के लिए एक मंच उपलब्ध करवाने की खातिर उसने अशोक लेलैंड के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दो कंपनियों के बीच करार हुआ है जिसके तहत श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया के प्रत्यक्ष एवं डिजिटल मंच पुराने वाणिज्यिक वाहनों को बदलने, उनके निस्तारण और खरीद की सुविधा देंगे।

इस करार के तहत कंपनी पुराने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री करने और नए वाहन खरीदने के लिए अशोक लेलैंड आने वाले सभी लोगों को अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन नीलामी मंच उपलब्ध करवाएगा।

अशोक लेलैंड में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों के प्रमुख संजय सारस्वत ने कहा कि इस साझेदारी के जरिए कंपनी को पुराने वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र में स्थापित होने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shriram Automall ties up with Ashok Leyland for used commercial vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे