दूसरी तिमाही की कमाई के बाद शोभा के शेयर करीब 11 फीसदी बढ़े

By भाषा | Updated: November 9, 2021 13:21 IST2021-11-09T13:21:43+5:302021-11-09T13:21:43+5:30

Shobha's shares rise nearly 11 per cent after second quarter earnings | दूसरी तिमाही की कमाई के बाद शोभा के शेयर करीब 11 फीसदी बढ़े

दूसरी तिमाही की कमाई के बाद शोभा के शेयर करीब 11 फीसदी बढ़े

नयी दिल्ली, नौ नवंबर रियल्टी कंपनी शोभा के शेयरों में मंगलवार को लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। कंपनी ने सितंबर में समाप्त तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में लगभग तीन गुना उछाल दर्ज किया है, जिसके बाद उसके शेयरों में तेजी आई है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 10.36 फीसदी चढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 976.70 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर, यह 10.70 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 980 रुपये पर पहुंच गया।

रियल्टी कंपनी ने सोमवार को बताया कि सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना बढ़कर 48.3 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने ऋण-पत्र के माध्यम से 140 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की।

पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 16.2 करोड़ रुपये था।

शोभा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 832.3 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 545.9 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shobha's shares rise nearly 11 per cent after second quarter earnings

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे