किम्स, डोडला डेयरी के शेयर कल होंगे सूचीबद्ध

By भाषा | Updated: June 27, 2021 12:49 IST2021-06-27T12:49:46+5:302021-06-27T12:49:46+5:30

Shares of Kims, Dodla Dairy to be listed tomorrow | किम्स, डोडला डेयरी के शेयर कल होंगे सूचीबद्ध

किम्स, डोडला डेयरी के शेयर कल होंगे सूचीबद्ध

नयी दिल्ली, 27 जून कष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (किम्स) तथा डोडला डेयरी के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे। बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इन दोनों कंपनियों के शेयरों का कारोबार शुरू होगा। शेयर एक्सचेंजों ने यह जानकारी दी है। इन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) हाल में आए थे।

किम्स ने आईपीओ के जरिये 2,144 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें से 955 करोड़ रुपये की राशि एंकर निवेशकों से जुटाई गई है। वहीं डोडला डेयरी ने आईपीओ से 520 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से 156 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए गए।

किम्स के 2,144 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद हुअ था। इसे 3.86 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 815 से 825 रुपये प्रति शेयर था।

डोडला डेयरी के 520 करोड़ रुपये के आईपीओ को 45.62 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 421 से 428 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। आईपीओ 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shares of Kims, Dodla Dairy to be listed tomorrow

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे