Share Market Today: शेयर बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी का बुरा हाल, बाजार खुलते ही लुढ़के; यहां जानें मार्केट का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2025 10:34 IST2025-05-27T10:33:55+5:302025-05-27T10:34:06+5:30

Share Market Today: अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Share Market Today Sensex and Nifty fell as soon as the market opened know market condition here | Share Market Today: शेयर बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी का बुरा हाल, बाजार खुलते ही लुढ़के; यहां जानें मार्केट का हाल

Share Market Today: शेयर बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी का बुरा हाल, बाजार खुलते ही लुढ़के; यहां जानें मार्केट का हाल

Share Market Today:  एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ बाजार में पिछले दो सत्र से जारी बढ़त थम गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 460.38 अंक फिसलकर 81,716.07 अंक पर आ गया जबकि एनएसई निफ्टी 162.05 अंक लुढ़कर 24,839.10 अंक पर रहा। बाद में, बीएसई सेंसक्स 627.86 अंक की गिरावट के साथ 81,548.59 अंक पर और निफ्टी 178 अंक फिसलकर 24,807.95 अंक पर कारोबार करने लगा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे। केवल इंडसइंड बैंक के शेयर फायदे में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग और शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘मेमोरियल डे’ के अवसर पर बंद थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 135.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Web Title: Share Market Today Sensex and Nifty fell as soon as the market opened know market condition here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे