Share Market: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और सनफार्मा के शेयर लाभ में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2023 12:07 PM2023-10-18T12:07:44+5:302023-10-18T12:09:16+5:30

Stock Market Updates: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 161.41 अंक के नुकसान से 66,266.68 अंक पर आ गया।

Share Market Today (18 October 2023) Sensex up in early trade | Share Market: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और सनफार्मा के शेयर लाभ में

Share Market: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और सनफार्मा के शेयर लाभ में

Highlightsबुधवार को शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान के साथ खुलेएनटीपीसी और एलएंडटी के शेयर नुकसान में टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और सनफार्मा के शेयर लाभ में

Share Market Today (18 October 2023) : कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 161.41 अंक के नुकसान से 66,266.68 अंक पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.7 अंक के नुकसान से 19,774.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और एलएंडटी के शेयर नुकसान में थे।

वहीं टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और सनफार्मा के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 91.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 263.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। 

Web Title: Share Market Today (18 October 2023) Sensex up in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे