Share Market: बजट के बाद इन शेयरों में हाहाकार, 6 फीसद की गिरावट, सस्ता हुआ प्रिज्म जॉनसन का शेयर

By आकाश चौरसिया | Published: February 1, 2024 05:40 PM2024-02-01T17:40:30+5:302024-02-01T17:52:22+5:30

केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया है, लेकिन आज इन 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ गई। लेकिन, इस समय ये शेयर लेने का फायदा इसलिए हो सकता है क्योंकि अभी के भाव गिरावट के साथ कम हो गए हैं।

Share Market After budget these share record decline of 6 percent Prism Johnson 1 share cheapest | Share Market: बजट के बाद इन शेयरों में हाहाकार, 6 फीसद की गिरावट, सस्ता हुआ प्रिज्म जॉनसन का शेयर

फाइल फोटो

Highlightsबाजार में आज इन 10 शेयरों में आई गिरावट5-6 फीसदी के आसपास सभी शेयरों का भाव गिरालेकिन, ये सौदा निवेशकों के लिए सबसे फायदा वाला हो सकता है

Share Market: केंद्र सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज अंतरिम बजट पेश किया है, लेकिन आज इन 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ गई। लेकिन, इस समय ये शेयर लेने का फायदा इसलिए हो सकता है क्योंकि अभी के भाव में इनमें गिरावट आई है। इन कंपनियों में इंडिया सीमेंट, ऑरोबिंदो फार्मा, सीई इंफो सिस्टम, रतनामानी मेटल और ट्यूब, दीपक फर्टिलाइजर और पेट्रोकेमिकल कोरपोरेशन, जेडएफ कर्मिशयल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम इंडिया, राइट्स, प्रिज्म जॉहनसन, राष्ट्रीय केमिकल्स और फर्टिलाइजर और कल्याण ज्वैलर्स के बारे में आता है। 

अब जानना ये जरुरी है कि इन शेयरों में गिरावट आई है, इसमें इंडिया सीमेंट में 7.35 फीसदी की गिरावट के साथ एक शेयर का भाव 242.20 रुपए हो गया है। ऑरोबिंदो के शेयर में 6.92 फीसदी की डिप के साथ 1,070.80 रुपए हो गया है। सीई इंफो सिस्टम में 6.56 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके एक शेयर का भाव 1,835 रुपए हो गया है। इसके साथ ही रतनामाी मेटल और ट्यूब में 6 फीसदी की कुल गिरावट के बाद 3,350 रुपए हुआ। वहीं, दीपक फर्टिलाइजर और पेट्रोकेमिकल कोरपोरेशन में भी 6 फीसदी की गिरावट और एक शेयर का भाव 579 रुपए हो गया। 

इनमें सबसे ज्यादा सस्ता शेयर प्रिज्म जॉहन्सन का है और इसके एक शेयर का भाव 171. 05 रुपए हो गया है। 

Web Title: Share Market After budget these share record decline of 6 percent Prism Johnson 1 share cheapest

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे