सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक का उछाल, निफ्टी 15,150 के पार

By भाषा | Updated: February 11, 2021 10:16 IST2021-02-11T10:16:54+5:302021-02-11T10:16:54+5:30

Sensex rises above 100 points, Nifty crosses 15,150 | सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक का उछाल, निफ्टी 15,150 के पार

सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक का उछाल, निफ्टी 15,150 के पार

मुंबई, 11 फरवरी सकारात्मक वैश्विक संकेतों और सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के चलते बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक की तेजी हुई।

गिरावट के साथ शुरुआत के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स नुकसान की भरपाई करते हुए 133.94 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,175.45 पर आ गया।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 41.55 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 15,148.05 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एसबीआई में तेजी देखी गई।

दूसरी ओर टाइटन, एचडीएफसी, इंफोसिस, ओएनजीसी, आईटीसी, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 19.69 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,309.39 पर और निफ्टी 2.80 अंक या 0.02 प्रतिशत फिसलकर 15,106.50 पर बंद हुआ था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 1,786.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.08 डॉलर प्रति बैरल पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises above 100 points, Nifty crosses 15,150

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे