सेंसेक्स 359 अंक चढ़ा, वित्तीय, औषधि शेयर चमके

By भाषा | Updated: June 10, 2021 16:51 IST2021-06-10T16:51:23+5:302021-06-10T16:51:23+5:30

Sensex rises 359 points, financial, pharmaceutical stocks shine | सेंसेक्स 359 अंक चढ़ा, वित्तीय, औषधि शेयर चमके

सेंसेक्स 359 अंक चढ़ा, वित्तीय, औषधि शेयर चमके

मुंबई, 10 जून बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को करीब 359 अंक की बढ़त के साथ 52,300 से ऊपर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय, दवा और आईटी शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौट आई।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 358.83 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,300.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 52,346.35 और नीचे में 51,957.92 अंक तक गया।

इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 102.40 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत हाकर 15,737.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, डा. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, आईटीसी और कोटक बैंक में 7.29 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

दूसरी तरफ, बजाज ऑटो, मारुति, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, ओएनजीसी और नेस्ले नुकसान में रहे।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 लाभ में रहे।

अमेरिका में मई महीने के मुद्रास्फीति आंकड़े आने से पहले एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे टूटकर 73.06 पर बंद हुआ।

जुलिएस बेयर के इक्विटी शोध विश्लेषक जेन ए चुआ ने कहा, ‘‘कोविड-19 संक्रमण के मामले में कमी आने के बाद से कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील दी है। केंद्रीय बैंक उदार रुख बनाये हुए है जबकि सरकार ने मुफ्त टीका और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की घोषणा कर एक और वित्तीय पैकेज जारी किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में 2022 की शुरूआत तक दो तिहाई आबादी के टीकाकरण की उम्मीद है। यह कोविड संकट पर लगाम लगाने के लिये महत्वपूर्ण कदम है। हमारा बाजार को लेकर रुख सकारात्मक है।’’

इस बीच,, स्वस्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह जारी ताजा आंकड़े के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 94,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,83,121 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 63,463 की कमी आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises 359 points, financial, pharmaceutical stocks shine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे