लाइव न्यूज़ :

शेयर बाजार पर दिखा पांच राज्यों के नतीजों का असर, शुरुआती झटकों के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उछाल

By भाषा | Updated: December 11, 2018 18:50 IST

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 190.29 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 35,150.01 अंक पर बंद हुआ।

Open in App

स्थानीय शेयर बाजार आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे और चुनावी नतीजों को लेकर सोमवार को शुरुआती झटकों से उबर कर लाभ में बंद हुए। विधानसभा चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 190.29 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 35,150.01 अंक पर बंद हुआ। शुरू में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया था। हालांकि, बाद में इसमें सुधार आया और सेंसेक्स ने अच्छी-खासी बढ़त बना ली। इसी प्रकार, निफ्टी भी 60.70 अंक यानी 0.58 प्रतिशत बढ़कर 10,549.15 अंक पर पहुंच गया। 

मतगणना की पूर्व संध्या पर सोमवार को सेंसेक्स 714 अंक गिरा था। 

इस बीच, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मतों की गिनती चल रही है। रुझानों के मुताबिक, विपक्षी पार्टी कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगे चल रही है जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) जबकि मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को सफलता मिली है।

विश्लेषकों ने कहा कि भाजपा को हिंदी क्षेत्र के तीनों राज्यों में सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, भाजपा का प्रदर्शन उतना खराब नहीं रहा जितने के कयास लगाए जा रहे थे। 

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के सोमवार को अप्रत्याशित तरीके से इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया और शेयर बाजार में गिरावट रही। 

हालांकि, दोपहर के कारोबार के दौरान लिवाली में तेजी देखी गयी। स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुये। 

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में लाभ में रहने वाली कंपनियों में सन फार्मा शीर्ष पर रही। इसके शेयर में 7.29 प्रतिशत तक की तेजी रही। इसके अलावा सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईटीसीस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, कोल इंडिया, टीसीएस और ओएनजीसी के शेयर भी लाभ में रहे। 

इसके विपरीत हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयरों में गिरावट रही। 

केंद्रीय वित्त सचिव ए एन झा ने दिन में कहा कि सरकार जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर की घोषणा कर सकती है। इस ऐलान के बाद गिरावट में चल रहे रुपये की विनिमय दर में थोड़ा सुधार देखा गया। 

मंगलवार को डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 110 पैसे तक गिर गया था। 

बीएसई के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को 116.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 145.80 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.32 प्रतिशत गिरकर 59.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

अन्य एशियाई बाजारों में, कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.04 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.34 प्रतिशत नीचे रहा जबकि हांगकांग का हेंगसेंग 0.07 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.37 प्रतिशत ऊपर रहा।

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीविधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबाररहिए तैयार, 60 दिन में 25 कंपनी ला रही IPO?, 40,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य, देखिए कंपनियों की सूची

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन