वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली से सेंसेक्स, निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक गिरावट

By भाषा | Updated: March 4, 2021 18:03 IST2021-03-04T18:03:54+5:302021-03-04T18:03:54+5:30

Sensex, Nifty fall by more than one percent due to selling in global stock markets | वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली से सेंसेक्स, निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक गिरावट

वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली से सेंसेक्स, निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक गिरावट

मुंबई, चार मार्च अमेरिका में बांड में निवेश पर कमाई में उछाल से वैश्विक शेयर बाजारों में फिर बिकवाली का दौर शुरू होने का असर बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयरों पर भी दिखा। इसके चलते वित्त, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में भारी बिकवाली हुई, जिससे सेंसेक्स करीब 599 अंक लुढ़ककर 51 हजार के स्तर से नीचे आ गया।

सेंसेक्स लगातार तीन दिन से चढ़ रहा था।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 905 अंक तक गिर गया था। उससे उबर कर अंतत: यह 598.57 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,846.08 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 164.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,080.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एलएंडटी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.62 प्रतिशत तक गिरे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 नुकसान के साथ बंद हुए।

रिलायंस सिक्योरिटीज में रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार आज मुख्य रूप से कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट में रहे। वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर कुछ ज्यादा था। इसके विपरीत रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान , औषधि और सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग के सूचकांक कुछ हद तक टिके रह सके।

दस साल की मियाद वाले अमेरिकी सरकारी बांड में निवेश पर कमाई की दर 0.06 प्रतिशत की तेजी ने निवेशकों को पशोपेश में डाल दिया।’’

इससे पहले पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स कुल मिला कर 2,344.66 अंक यानी 4.77 प्रतिशत और निफ्टी 716.45 अंक यानी 4.93 प्रतिशत बढ़ा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर ने बाजार से उलट प्रदर्शन किया और 4.07 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट, मारुति सुजुकी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में भी तेजी रही।

बीएसई का मिडकैप 0.48 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.80 प्रतिशत की बढ़त में रहा। हालांकि लार्जकैप में 0.46 प्रतिशत की गिरावट रही।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध आधार पर 2,088.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों के साथ-साथ घरेलू बाजारों ने भी अमेरिकी बाजार के रुख का अनुसरण किया। कमजोर वैश्विक संकेतों से ब्लू-चिप्स (बड़ी कंपनियां) प्रभावित हुईं, लेकिन अपने बढ़े हुए निवेशक आत्मविश्वास के साथ मिड एंड स्मॉल कैप ने सकारात्मक गति बनाये रखी।"

एशियाई बाजारों में, जापान का निक्की 225 अंक यानी 2.1 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.2 प्रतिशत गिर गया। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 2.1 फीसदी गिरा।

मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 11 पैसे गिरकर 72.83 प्रति डालर पर रहा।

इस बीच, वैश्विक कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 64.73 डॉलर प्रति बैरल पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex, Nifty fall by more than one percent due to selling in global stock markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे