सेंसेक्स की 1,128 अंक की लंबी छलांग, निफ्टी 14,800 अंक के पार

By भाषा | Updated: March 30, 2021 17:11 IST2021-03-30T17:11:36+5:302021-03-30T17:11:36+5:30

Sensex leaps 1,128 points; Nifty crosses 14,800 mark | सेंसेक्स की 1,128 अंक की लंबी छलांग, निफ्टी 14,800 अंक के पार

सेंसेक्स की 1,128 अंक की लंबी छलांग, निफ्टी 14,800 अंक के पार

मुंबई, 30 मार्च शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 1,128 अंक चढ़ गया।

सकारात्मक वैश्विक रख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से बाजार में मजबूती आयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,128.08 अंक या 2.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,136.58 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 337.80 अंक या 2.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,800 अंक के पार 14,845.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट आई।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष एवं बुनियादी शोध प्रमुख रुस्मिक ओझा ने कहा, ‘‘आज की गिरावट को छोड़ दिया जाए, तो रुपया स्थिर है। हालांकि, इस दौरान डॉलर सूचकांक मजबूत हुआ है। अमेरिका में 10 साल के बांड पर प्रतिफल में बड़ा इजाफा हुआ है, वहीं भारत में 10 साल के बांड पर रिटर्न स्थिर है।’’

उन्होंने कहा कि ये दो कारक भारत के पक्ष में जाते हैं। इससे भारतीय शेयर बाजारों का प्रदर्शन उभरते बाजारों के अपने समकक्षों की तुलना में बेहतर रहेगा।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में थे।

इस बीच, वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 64.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex leaps 1,128 points; Nifty crosses 14,800 mark

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे