सेंसेक्स में 746 अंक की बड़ी गिरावट, निफ्टी 14,375 अंक से नीचे आया

By भाषा | Updated: January 22, 2021 17:14 IST2021-01-22T17:14:46+5:302021-01-22T17:14:46+5:30

Sensex falls by 746 points, Nifty falls below 14,375 points | सेंसेक्स में 746 अंक की बड़ी गिरावट, निफ्टी 14,375 अंक से नीचे आया

सेंसेक्स में 746 अंक की बड़ी गिरावट, निफ्टी 14,375 अंक से नीचे आया

मुंबई, 22 जनवरी वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान से शुक्रवार को सेंसेक्स में 746 अंक की बड़ी गिरावट आई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 746.22 अंक या 1.50 प्रतिशत के नुकसान से 48,878.54 अंक पर आ गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 218.45 अंक या 1.5 प्रतिशत के नुकसान से 14,371.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत से अधिक टूट गया। एशियन पेंट्स, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी गिरावट दर्ज हुई।

वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,614.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.80 प्रतिशत के नुकसान से 55.09 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex falls by 746 points, Nifty falls below 14,375 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे