सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 617 अंक टूटा, निफ्टी 14,400 अंक से नीचे

By भाषा | Updated: March 19, 2021 09:55 IST2021-03-19T09:55:59+5:302021-03-19T09:55:59+5:30

Sensex breaks 617 points in early trade, Nifty down 14,400 points | सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 617 अंक टूटा, निफ्टी 14,400 अंक से नीचे

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 617 अंक टूटा, निफ्टी 14,400 अंक से नीचे

मुंबई, 19 मार्च एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 से अधिक अंक नीचे आ गया। नकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबर में 617.10 अंक या 1.25 प्रतिशत के नुकसान से 48,599.42 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 201.35 अंक या 1.38 प्रतिशत के नुकसान से 14,356.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर करीब पांच प्रतिशत टूट गया। एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एसबीआई, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में थे।

वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, भारती एयरटेल और पावरग्रिड के शेयर लाभ में थे।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 585.10 अंक या 1.17 प्रतिशत के नुकसान से 49,216.52 अंक पर और निफ्टी 163.45 अंक या 1.11 प्रतिशत के नुकसान से 14,557.85 अंक पर बंद हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex breaks 617 points in early trade, Nifty down 14,400 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे