सेबी 27 दिसंबर को विश्वामित्र इंटरनेशनल इंफ्रा की संपत्तियों की नीलामी करेगा

By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:01 IST2021-12-17T21:01:17+5:302021-12-17T21:01:17+5:30

Sebi to auction assets of Vishwamitra International Infra on December 27 | सेबी 27 दिसंबर को विश्वामित्र इंटरनेशनल इंफ्रा की संपत्तियों की नीलामी करेगा

सेबी 27 दिसंबर को विश्वामित्र इंटरनेशनल इंफ्रा की संपत्तियों की नीलामी करेगा

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर बाजार नियामक सेबी निवेशकों का पैसा वसूल करने के लिए 27 दिसंबर को विश्वामित्र इंटरनेशनल इंफ्रा की आठ संपत्तियों की नीलामी करेगा।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को एक नोटिस में कहा कि इन संपत्तियों की नीलामी कुल 2.8 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।

सेबी ने कहा कि इन संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित की जाएगी।

नियामक ने इच्छुक बोलीदाताओं से नीलामी में रखी गई संपत्तियों की कुर्की और देनदारियां, माप, प्रकृति, प्रकार, वर्गीकरण के संबंध में अपनी स्वतंत्र जांच करने के लिए कहा है। सेबी ने संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए ‘प्रोक्योरमेंट टेक्नोलॉजीज’ का उपयोग किया है।

सेबी के वर्ष 2016 में जारी आदेश के अनुसार विश्वामित्र इंटरनेशनल इंफ्रा ने 2012-13 में विश्वामित्र इंडिया टूर एंड होटल्स लिमिटेड (समूह की कंपनी) को 41.61 करोड़ रुपये मूल्य के 41.5 लाख गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) आवंटित किए थे।

सेबी के अनुसार सार्वजनिक निर्गम मानदंडों का पालन किए बिना इन एनसीडी को 83,109 निवेशकों को हस्तांतरित कर दिया गया था। मार्च 2014 तक, विश्वामित्र इंटरनेशनल इंफ्रा द्वारा एनसीडी की पेशकश के माध्यम से जुटाई गई राशि 107 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sebi to auction assets of Vishwamitra International Infra on December 27

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे