ग्लोबल हेल्थ, वीडा क्लिनिकल को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी
By भाषा | Updated: December 27, 2021 18:30 IST2021-12-27T18:30:02+5:302021-12-27T18:30:02+5:30

ग्लोबल हेल्थ, वीडा क्लिनिकल को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर मेदांता ब्रांड नाम से अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड और चिकित्सकीय शोध संगठन वीडा क्लिनिकल को बाजार नियामक सेबी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने की अनुमति दे दी है।
इन कंपनियों ने सितंबर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष आईपीओ के लिए आवेदन किया था और उन्हें 21 दिसंबर को नियामक से हरी झंडी मिली। सेबी की वेबसाइट पर यह जानकारी सोमवार को दी गई।
प्रस्ताव के मसौदे के मुताबिक, ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम और 4.84 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
नरेश त्रेहन द्वारा स्थापित ग्लोबल हेल्थ भारत के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान है।
वीडा क्लिनिकल रिसर्च के 831 करोड़ रुपये के आईपीओ में 331.60 करोड़ रुपये तक का ताजा निर्गम तथा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।