म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए ईएसजी खुलासा लागू करने की तैयारी में सेबी

By भाषा | Updated: December 3, 2021 22:34 IST2021-12-03T22:34:48+5:302021-12-03T22:34:48+5:30

SEBI in preparation to implement ESG disclosure for mutual fund schemes | म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए ईएसजी खुलासा लागू करने की तैयारी में सेबी

म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए ईएसजी खुलासा लागू करने की तैयारी में सेबी

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाष) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख अजय त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि नियामक म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिये पर्यावरण संवहनीयता एवं कामकाज (ईएसजी) विषयवस्तु के बारे में खुलासा करने की व्यवस्था लागू करने की प्रक्रिया में है।

त्यागी ने कहा कि सेबी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की तरफ से जारी होने वाली प्रेस विज्ञप्ति में ईएसजी से संबंधित पहलुओं के खुलासे का भी परीक्षण कर रहा है।

सेबी प्रमुख ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ईएसजी मानकों पर गहन शोध की जरूरत है जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली उद्देश्यपरक रेटिंग मानकों के विकास पर जोर हो।

त्यागी ने कहा कि भारतीय निवेशक ईएसजी मानकों पर खरी उतरने वाली कंपनियों एवं निवेश साधनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके अलावा म्यूचुअल फंड उद्योग में ईएसजी फंड का तीव्र विस्तार भी हो रहा है।

परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां (एएमसी) ईएसजी संवर्ग में इक्विटी योजनाएं लेकर आ रहे हैं। गत 31 अक्टूबर को भारत में 11 म्यूचुअल फंड योजनाओं का विषय ईएसजी था और 13,000 करोड़ रुपये से अधिक प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति उनके पास थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI in preparation to implement ESG disclosure for mutual fund schemes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे