सेबी ने तकनीकी विशेषज्ञता के लिए आईटी परियोजना सलाहकार समिति बनाई
By भाषा | Updated: November 1, 2021 18:04 IST2021-11-01T18:04:48+5:302021-11-01T18:04:48+5:30

सेबी ने तकनीकी विशेषज्ञता के लिए आईटी परियोजना सलाहकार समिति बनाई
नयी दिल्ली, एक नवंबर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक आईटी परियोजना सलाहकार समिति का गठन किया है, जो कृत्रिम मेधा (एआई), मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसी उन्नत तकनीकों के इस्तेमाल पर बाजार नियामक को सलाह देगी।
सेबी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी) कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय समिति उसकी आईटी प्रणाली और समाधानों को नवीनतम आईटी अनुप्रयोगों, तकनीकों और उपकरणों के साथ उन्नत बनाने के लिए मार्गदर्शन देगी।
यह समिति आईटी समाधानों की खरीद के विभिन्न चरणों में सेबी को तकनीकी विशेषज्ञता भी देगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।