सेबी ने निवेश सलाहकारों के बीएएसएल सदस्यता हासिल करने की समयसीमा बढ़ायी

By भाषा | Updated: August 31, 2021 21:11 IST2021-08-31T21:11:56+5:302021-08-31T21:11:56+5:30

SEBI extends deadline for investment advisors to get BASL membership | सेबी ने निवेश सलाहकारों के बीएएसएल सदस्यता हासिल करने की समयसीमा बढ़ायी

सेबी ने निवेश सलाहकारों के बीएएसएल सदस्यता हासिल करने की समयसीमा बढ़ायी

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को निवेश सलाहकारों के लिए बीएसई एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड सुपरविजन लिमिटेड (बीएएसएल) की सदस्यता हासिल करने की समयसीमा बढ़ा दी। सेबी द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक निवेश सलाहकार (आईए) अब 31 अक्टूबर, 2021 तक बीएएसएल की सदस्यता हासिल कर सकते हैं। इसमें कहा गया, "उपरोक्त समयसीमा के भीतर बीएएसएल की सदस्यता लेने में विफल रहने वाले निवेश सलाहकार, अपने आईए पंजीकरण के प्रमाण पत्र को निलंबित या रद्द करने सहित उचित कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होंगे।" इससे पहले, निवेश सलाहकारों के लिए सदस्यता हासिल करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2021 थी। कुछ मौजूदा निवेश सलाहकारों ने समयसीमा बढ़ाने के लिए बीएएसएल के पास अभ्यावेदन दिया था जिसके बाद समयसीमा को दो महीने तक बढ़ाने का फैसला किया गया। बीएएसएल बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है जो निवेश सलाहकारों के प्रशासन और पर्यवेक्षण का काम करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI extends deadline for investment advisors to get BASL membership

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SEBI