एसबीएम बैंक इंडिया का एमएसएमई को ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए लेंडिंगकार्ट के साथ समझौता
By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:11 IST2021-09-10T21:11:48+5:302021-09-10T21:11:48+5:30

एसबीएम बैंक इंडिया का एमएसएमई को ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए लेंडिंगकार्ट के साथ समझौता
नयी दिल्ली 10 सितंबर निजी क्षेत्र के एसबीएम बैंक इंडिया ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को ओवरड्राफ्ट सुविधा के जरिये कार्यशील पूंजी प्रदान करने के लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी लेंडिंगकार्ट के साथ समझौता किया है।
बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार लेंडिंगकार्ट के एक लाख से अधिक ग्राहकों को एसबीएम बैंक एक अनुकूल ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करेगा।
आम तौर पर वित्तीय कंपनियां ओवरड्राफ्ट वाले ग्राहकों को निश्चित अवधि के साथ सावधि ऋण प्रदान करती हैं, जो बैंकों के लिए एक विशेष कार्यक्षेत्र है।
बयान में कहा गया कि इस साझेदारी के तहत लेंडिंगकार्ट द्वारा तैयार किए जा रहे भारतीय एमएसएमई मंच पर एसबीएम बैंक इंडिया द्वारा संचालित अनूठी ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
यह डिजिटल प्रणाली के जरिये ग्राहकों के लिए एक आसान ऋण सुविधा होगी, जो बिना किसी कागजी कार्रवाई और तैयार खाता विवरण के साथ मांग के अनुरूप भुगतान की पेशकश करेगी।
एसबीएम बैंक इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ रथ ने कहा, ‘‘हम सहयोगात्मक बैंकिंग रणनीति के माध्यम से अजैविक रूप से वृद्धि करना जारी रखेंगे। देश भर में वर्तमान पारिस्थितिकी तंत्र में अधिकांश कर्जदाताओं द्वारा दी जाने वाली ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के लिए लेनदारों को संपत्ति, सावधि जमा और व्यवसायिक भंडार में रखे उत्पादों को गारंटी स्वरूप रखना होता है, अधिकतम छोट व्यवसायी यह सब उपलब्ध नहीं करा पाते हैं।’’
उन्होंने कहा कि हमारे समझौते का उद्देश्य प्रौद्योगिकी, दक्षता और अनुकूलित समाधानों के माध्यम से ऐसी चुनौतियों का समाधान करना है।
वही लेंडिंगकार्ट ने 2014 में अपनी स्थापना के बाद से एमएसएमई को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण सुविधाएं प्रदान की हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।