एसबीआई, पीएनबी समेत इन बैंकों ने महंगा किया लोन, बढ़ेगी आपकी EMI

By पल्लवी कुमारी | Published: March 2, 2018 03:39 AM2018-03-02T03:39:56+5:302018-03-02T08:00:46+5:30

भारतीय स्टेट बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर के प्रभाव को 0.20 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया है।

SBI, ICICI, PNB, Axis, HDFC bank home lending rates, EMIs rise home and car loan expensive | एसबीआई, पीएनबी समेत इन बैंकों ने महंगा किया लोन, बढ़ेगी आपकी EMI

एसबीआई, पीएनबी समेत इन बैंकों ने महंगा किया लोन, बढ़ेगी आपकी EMI

होली से पहले ही बैंक सेक्टरों ने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (SBI) पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आईसीआईसीआई (ICIC) समेत 3 बैंकों  कर्ज दरों में की वृद्धि कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर के प्रभाव को 0.20 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। वहीं,  आईसीआईसीआई  बैंक और पीएनबी ने कर्ज दरों में की वृद्धि का ऐलान किया है। एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने 0.10% की बढ़ोतरी की। ये बढ़ाई गई दरें  1 मार्च से लागू हुई है।


बैंकों के कर्ज दरों में की वृद्धि की वजह से होम लोन महंगा हो जाएगा और आपकी ईएमआई भी बढ़ जाएगी।  एसबीआई ने कर्ज पर ब्याज अप्रैल 2016 के बाद बढ़ाई है। बैंक की एक साल के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) 7.95 प्रतिशत थी। जिसमें अब  0.20 प्रतिशत बढ़ाया गया है। अगर आप  छह महीने के कर्ज पर एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8 प्रतिशत रखी गई है। वहीं 3 साल की अवधि के कर्ज पर आपको ब्याज दर 8.35 प्रतिशत देना पड़ेगा। बता दें कि एसबीआई, आईसीआईसीआई और पीएनबी ने भी  एमसीएलआर में 15 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है। वहीं एचडीएफसी (HDFC) और कुछ अन्य बैंक इस पर अगले सप्ताह फैसला लेंगे। 


गौरतलब है कि एसबीआई के एमसीएलआर की दरों में इजाफा करने से  होम, कार, टू-व्‍हीलर लोन आदि की ईएमआई में बढ़ोतरी हो जाएगी। लेकिन जिन लोगों ने बेस रेट पर लोन लिया है, उनके लोन की ईएमआई पर कोई खासा असर नहीं पड़ेगा। जिसकी वजह एकदम साफ है कि एसबीआई और पीएनबी ने  एमसीएलआर की दर में इजाफा किया है लेकिन बेस रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। 

Web Title: SBI, ICICI, PNB, Axis, HDFC bank home lending rates, EMIs rise home and car loan expensive

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे