फाइल कर रहे हैं ITR तो जान लें SBI की टैक्स सेविंग स्कीम के बारे में, टैक्स बचाने के लिए ऐसे घर बैठे करें ओपन

By मनाली रस्तोगी | Published: March 7, 2022 12:07 PM2022-03-07T12:07:46+5:302022-03-07T12:08:53+5:30

एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम, 2006 का न्यूनतम कार्यकाल 5 वर्ष है जो अधिकतम 10 वर्षों तक जा सकता है। इस टैक्स सेविंग स्कीम में ब्याज दर फिक्स्ड डिपाजिट के ब्याज दर के समान ही मिलता है।

Save income tax with SBI Tax Savings Scheme How to open SBI tax-saving FD scheme online | फाइल कर रहे हैं ITR तो जान लें SBI की टैक्स सेविंग स्कीम के बारे में, टैक्स बचाने के लिए ऐसे घर बैठे करें ओपन

फाइल कर रहे हैं ITR तो जान लें SBI की टैक्स सेविंग स्कीम के बारे में, टैक्स बचाने के लिए ऐसे घर बैठे करें ओपन

Highlights5 साल से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली SBI FD पर सामान्य ग्राहकों को 5.5 प्रतिशत का लाभ मिलेगा।वहीं, इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन्स को 6.3 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। 

नई दिल्ली: टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय लोग अक्सर अपनी आय पर टैक्स बचाने के लिए अलग-अलग तरीके खोजते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे कोई व्यक्ति टैक्स बचा सकता है। ऐसे में अगर आप भी इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए कोई टैक्स सेविंग स्कीम देख रहे हैं तो आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की SBI Tax Savings Scheme में इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम, 2006 का न्यूनतम कार्यकाल 5 वर्ष है जो अधिकतम 10 वर्षों तक जा सकता है। इस टैक्स सेविंग स्कीम में ब्याज दर फिक्स्ड डिपाजिट के ब्याज दर के समान ही मिलता है। नवीनतम दरों के अनुसार, 15 फरवरी से प्रभावी, 5 साल से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली SBI FD पर सामान्य ग्राहकों को 5.5 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 6.3 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। 

एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम से ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा

ग्राहकों को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत कर लाभ मिलेगा।

स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) एक सामान्य दर पर लागू होता है।

आयकर नियमों के अनुसार, जमाकर्ता द्वारा कर कटौती से छूट प्राप्त करने के लिए फॉर्म 15G/15H जमा किया जा सकता है।

इस स्कीम के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

कोई भी भारतीय निवासी एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन व्यक्ति द्वारा स्वयं के लिए या हिंदू अविभाजित परिवार के 'कर्ता' के रूप में किया जा सकता है। एक वैध स्थायी खाता संख्या (पैन) होना जरूरी है। संयुक्त खाता दो वयस्कों या एक वयस्क और एक नाबालिग को प्रशासित किया जाएगा।

ऑनलाइन कैसे ओपन करें एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम?

घर बैठकर ग्राहक एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम को चंद मिनटों में ओपन कर सकते हैं। 

अपनी आईडी-पासवर्ड के साथ ग्राहक सबसे पहले SBI नेट बैंकिंग शुरू कर लें।

अब 'Fixed Deposit' के तहत 'e-TDR/ eSTDR FD' पर क्लिक करें।

इसके बाद इनकम टैक्स सेविंग स्कीम के तहत e-TDR/ eSTDR FD पर क्लिक करना है।

फिर Proceed पर क्लिक करें।

अब आपको जितनी राशि को इन्वेस्ट करना है उसे चुनें और टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करके सबमिट पर क्लिक कर दें। 

फिर 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद आप जब दूसरे पेज पर जाएंगे तो आप वहां अपनी एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम की डिटेल्स देख पाएंगे।

Web Title: Save income tax with SBI Tax Savings Scheme How to open SBI tax-saving FD scheme online

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे