सफायर फूड्स इंडिया के आईपीओ को 6.62 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:57 IST2021-11-11T20:57:21+5:302021-11-11T20:57:21+5:30

Sapphire Foods India IPO subscribed 6.62 times | सफायर फूड्स इंडिया के आईपीओ को 6.62 गुना अभिदान

सफायर फूड्स इंडिया के आईपीओ को 6.62 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 11 नवंबर केएफसी और पिज्जा हट जैसी रेस्तरां श्रृंखलाओं का परिचालन करने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आखिरी दिन बृहस्पतिवार को 6.62 गुना अभिदान मिला।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सफायर फूड्स के आईपीओ को कुल 6,39,45,00 शेयरों की बोलियां मिली हैं। कंपनी की तरफ से 96,63,468 शेयरों की पेशकश की गई है।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 8.70 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 7.50 गुना तथा गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 3.46 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,120 से 1,180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 2,073 करोड़ रुपये जुटेंगे।

सफायर फूड्स ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 933 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sapphire Foods India IPO subscribed 6.62 times

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे