सांसेरा इंजीनियरिंग के शेयर नौ फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुए

By भाषा | Updated: September 24, 2021 14:20 IST2021-09-24T14:20:02+5:302021-09-24T14:20:02+5:30

Sansera Engineering shares listed up 9 per cent | सांसेरा इंजीनियरिंग के शेयर नौ फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुए

सांसेरा इंजीनियरिंग के शेयर नौ फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुए

नयी दिल्ली, 24 सितंबर ऑटो कलपुर्जा विनिर्माता सांसेरा इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को अपने पहले कारोबारी दिन में 744 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले नौ फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुए।

सांसेरा के शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले नौ फीसदी प्रीमियम के साथ 811.35 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 13.17 फीसदी बढ़कर 842 रुपये पर पहुंच गए।

एनएसई पर शेयर नौ फीसदी की तेजी के साथ 811.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

सांसेरा इंजीनियरिंग का आईपीओ 14 सितंबर को खुलकर 16 सितंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 382.05 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तकों तथा निवेशकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में था। इसमें कुल 1,72,44,328 इक्विटी शेयरों की पेशकश की गई। आईपीओ के लिए 734-744 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sansera Engineering shares listed up 9 per cent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे