कोविड से जुड़ी सेवाओं के लिए 50,000 करोड़ रुपए के वित्त पोषण की मंजूरी अच्छा कदम: संगीता रेड्डी

By भाषा | Updated: May 5, 2021 22:06 IST2021-05-05T22:06:05+5:302021-05-05T22:06:05+5:30

Sanctioning of Rs 50,000 crore funding for Kovid related services is a good move: Sangeeta Reddy | कोविड से जुड़ी सेवाओं के लिए 50,000 करोड़ रुपए के वित्त पोषण की मंजूरी अच्छा कदम: संगीता रेड्डी

कोविड से जुड़ी सेवाओं के लिए 50,000 करोड़ रुपए के वित्त पोषण की मंजूरी अच्छा कदम: संगीता रेड्डी

नयी दिल्ली, पांच मई अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने कोविड से जुड़े स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बैंकों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर 50,000 करोड़ रुपए के रिण उपलब्ध कराने की मंजूरी देने से संबंधित रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की घोषणा का स्वागत किया।

संगीता ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "मैं सही समय पर और उचित कदम उठाने के लिए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की सराहना करती हूं। कोविड से जुड़े स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 50,000 करोड़ रुपए के वित्त पोषण की मंजूरी की घोषणा एक अच्छा कदम है।"

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने बुधवार को व्यक्तियों और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों को रिण चुकाने के लिए और समय देने दिए जाने की मंजूरी दी। रिजर्व बैंक ने बैंको को टीका निर्माताओं, अस्पतालों और कोविड से जुड़े स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता के आधार पर रिण देने की भी मंजूरी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanctioning of Rs 50,000 crore funding for Kovid related services is a good move: Sangeeta Reddy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे